कंप्यूटर बनाना सीखे | How To Build PC Step By Step In Hindi
दोस्तों आपको शायद पता ही होगा की बाजार दो प्रकार कंप्यूटर उपलब्ध है। एक तो Branded PC और दूसरा Assemble कंप्यूटर जो कि बाजार से पार्ट्स खरीदकर Assemble (तैयार) किया जाता है।

कंप्यूटर कितने प्रकार से उपलब्ध है ?
डेस्कटॉप कंप्यूटर दो तरह के होते है
1- Branded PC : इस कंप्यूटर को कम्पनी तैयार करती है जेसे कि Dell, HP, Samsang आदि इस कंप्यूटर में कम्पनी पूरी सिस्टम बनायीं जाती है। इसमें हम खरीदते समय अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तन नहीं कर सकते है।
2- Assembled PC : इस PC में हम अलग अलग कम्पनी के पार्ट्स का चयन हम अपने अनुसार सेलेक्ट करके बनाते या बनवाते है।
दोस्तों ब्रांडेड पीसी ज्यादा महंगे होते है। इसकी तुलना में असेम्बल कंप्यूटर काफी सस्ते होते है सर्विस भी अच्छी होती है। इसलिए वर्तमान में बहुत से लोग असेम्बल कंप्यूटर को अधिक पसंद करते है. ऐसे में बहुत से लोग यह जानना चाहते है की कंप्यूटर असेम्बलिंग कैसे होती है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में डेस्कटॉप कंप्यूटर को असेम्बलिंग करने की पूरी विधि बताने जा रहे है, जो इस प्रकार से है।
कंप्यूटर असेम्बलिंग करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है ?
- कार्य क्या करना है या किस तरह का काम है।
- बजट की सीमा व सिस्टम की रेंज (Intel या AMD )।
- कंप्यूटर इंटेल या AMD, Processor कोनसा लेना है।
- कंप्यूटर की Generation कैसी हो
- कंप्यूटर के पार्ट्स जेसे Motherboard, RAM जैसे- 4GB, 8GB, 16GB.., Hard Disk Drive या Solid State Drive की क्षमता जैसे- 500GB, 1TB, 2TB…, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस आदि किस कंपनी का कोन सा पार्ट्स लेना है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम कोनसा इनस्टॉल करना है जेसे Windows 7, 8, 10 और 11 Version आदि।
- कार्य के अनुकूल जरुरी सॉफ्टवेयर कोन-कोन से इनस्टॉल करने है।
उपरोक्त सभी बातों व सभी पार्ट्स का चयन कर कंप्यूटर तेयार करना है।
इन्हें भी देखें:→
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड केसे करे (Youtube Video)
कंप्यूटर असेम्बलिंग में काम आने वाले कुछ जरुरी Tools व Parts
Tools :
- Screw Driver Set
- Electrical Tape
- Thermal Paste (Colling Paste)
- Anti Static Gloves
Parts :
इसके अंतर्गत भी 2 प्रकार के उपकरण होते है जो निम्नलिखित है
Internal Parts जिन्हें केस के अन्दर लगाना है।

- Cabinet (Case)
- Case Fan
- Motherboard
- SMPS
- CPU (इसे Microprocessor भी कहते है)
- CPU Fan+Heatsink
- RAM
- HDD / SSD SATA Cable आदि
External Parts जिन्हें बहार से कनेक्ट करते है।
- Monitor
- Keyboard
- Mouse
- Speaker
- Optical Disk Drive
- Power Cable आदि
और कुछ ऑप्शनल Parts भी होते है जेसे Graphic Card जब सिस्टम को Heavy Graphic वर्क जैसे- Video Editing, Gaming आदि के उद्देश्य से बनाया जा रहा हो., Wifi Card आदि
कंप्यूटर Assemble करने की विधि।

- Step 1:- सबसे पहले Cabinat सारी चीजे अच्छी प्रकार से चेक कर ले उसले बाद स्क्रू ड्राईवर की द्द्वारा खोलकर स्पेस को देख ले कि कोनसा पार्ट कहा लगाना है।
- Step 2:- इसके बाद Cabinet में ऊपर की ओर Power Supply यानि SMPS को स्क्रू के द्वारा कसना हे।
- Step 3:- यह काम करने के बाद पहले Motherboard पर पेच या स्क्रू कि सहायता से CPU लगाना ( यहाँ पर CPU लगाने के लिए CPU सॉकेट को खोलेंगे और उसमे CPU को लगाकर Lock कर देंगे, CPU के ऊपर Thermal Paste को लगाकर ऊपर से Lock लगा देंगे) है। उस पर CPU FAN को set करना है साथ ही Motherboard पर लगे Connetor से FAN को जोड़ना है।
- Step 4:- इसके बाद हमें मदरबोर्ड पर RAM को RAM Slot में लगाना है। (यहाँ पर हमें यह देखना होता हा कि RAM पर बने Cut के अनुसार ही हो साथ ही RAM पूरी तरह से Fit हो जाये)।
- Step 5:- इस प्रकार से सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Motherboard पर पेच और बेक साइड के सारे पोर्ट सही पे हो यह देख लेना है और Motherboard के Screw लगाना है।
- Step 6:-अब हमें Hard Drive और Optical Drive को कैबिनेट के अन्दर बने Bay में लगाकर screw लगाना है।
- Step 7:- इसके बाद हमें Cabinet Box से Connect सभी Cable Connection को Motherboard पर लगे कनेक्टर Socket से Connect करना है ( इसके लिये Motherboard में सभी Socket पर Name Lable (इंडिकेशन) होते है) जेसे Front Panel से जुड़े सभी वायर के कनेक्टर जैसे- Front USB Connector, Front Audio Connector तथा Power Switch, Reset Switch, Power LED, HDD LED के Connector को मदरबोर्ड के साथ लगाना है।

- Step 8:- उसके बाद SATA Cable के द्वारा Hard Drive और Optical Disk Drive को मदरबोर्ड के SATA Port के साथ Connect कर देना है और अंत में SMPS से निकले 4 Pin पॉवर Connector तथा 24 Pin पॉवर Connector को मदरबोर्ड के साथ लगाना है तथा SATA Power Connector जो 15 pin का होता है को Hard Drive तथा Optical Drive के साथ जोड़ देना है।
- Step 9:- अन्त में सभी Parts व Connector को अच्छी प्रकार से चेक कर Cabinet को बंद कर देना है साथ ही Monitor, Keyboard व Mouse को BackSide Pannel में Connect कर देना है तथा सभी को Power Cable के द्वारा Power से Connect कर देना है।
उसके बाद Monitor तथा System Unit की Power Switch को Press करना है जब Monitor पर कुछ Screen Display हो जाये तो यकिन हो जायेगा कि हमारा system OK है।
जब Computer Assemble हो जाये तो उसमे Operating System तथा Application Software Install किये जा सकते है।
दोस्तों आपको हमारा यह Article केसा लगा कृपया Comments कर बताये ताकि भविष्य में हम आपके लिये अच्छे Article लेकर आये हम आपको Blog के अगले चरण में बताएँगे कि कंप्यूटर में Operating System तथा Application Software Install केसे किये जा सकते है। धन्यवाद्
इन्हें भी देखें:→
Related
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ? | What is Artificial Intelligence
Very Good
Good Knowledge
Jankari Achhi he . Humare bhi doubt clear ho gaye
Computer assemble sheekh gaye sir
Good