Instagram Threads App Kya Hai | Instagram Threads App पर Account कैसे बनाये

Instagram Threads App Kya Hai

Instagram Threads की meta ने Instagram Threads App को लांच कर दिया है जो कि Android और ios दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है। Twitter ने अपने एप्लीकेशन में बहुत सारे परिवर्तन किये है वही इसके Meta ने  Threads को रिलीज़ कर दिया है। इंस्टाग्राम की तरह इसमें भी लोग एक दूसरे को फॉलो कर सकेंगे साथ ही अपने दोस्तों व् क्रिएटर्स के साथ कनेक्ट भी कर सकेंगे। थ्रेड्स ऐप एक टेक्स्ट-आधारित मैसेजिंग ऐप है |

Thread App Download कैसे करें

  • सबसे पहले Google Play Store या Apple Store पर जाएँ |
  • अब Threads app लिखकर सर्च करें या यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |
  • डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें |

Instagram Threads App Features (Threads App Features In Hindi)

Instagram Threads App Kya Hai में हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताएगे। Threads App को Instagram के साथ जोड़ा गया है जिससे Instagram Followers को बढ़ने के साथ ज्यादा सुविधा भी मिलेगी। Threads App के फीचर्स निम्न है –

  • इंस्टाग्राम की तरह ही Threads के साथ यूजर्स उन Friends और Creators को फ़ॉलो कर सकते हैं
  • Users का इसपर भी कंट्रोल होगा कि Threads के भीतर कौन उन्‍हें Mention कर सकता है या रिप्‍लाई कर सकता है।
  • थ्री-डॉट मेनू पर टैप करके Threads पर किसी प्रोफ़ाइल को अनफॉलो, ब्लॉक, बैन या रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
  • अगर फोन में पहले से इंस्टाग्राम लॉग इन कर रखा है तो अपने आप से थ्रेड्स में लॉग इन हो जाएगा।
  • अगर Instagram नहीं है तो आपको अलग से आईडी-पासवर्ड बनाकर फिर लॉगइन करना होगा।
  • Threads App की प्रोफाइल को आप अपने Instagram Account के User Name से लॉग इन कर सकते है।
  • इसमे आपको Text Post की सुविधा मिलती है, जिसमें आप 500 Character तक के Text को share कर सकते है।
  • Threads App में Community Discussions का फीचर देखने को मिलता है।
  • आप अपनी Threads Post को अपनी Instagram Story पर सीधा शेयर कर सकते है या फिर लिंक के जरिए अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते है।
  • इसमें आप अपने पसंदीदा Creators को Follow कर सकते है।
  • Threads App में आपको 5 मिनट तक के वीडियो को शेयर करने की सुविधा प्रदान की गई है।
  • इसमें आप Text के अलावा Link, Emoji, Photo और Video भी शेयर कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment